ग्वालियर में कांग्रेस कल झोकेंगी ताकत, समर्थकों का जुडे़गा भारी जमावड़ा; ये रहेगा कार्यक्रम

भाजपा के जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में शुरू की गई जन आक्रोश यात्रा चंबल के बाद 27 सितंबर को गुड़ा-गुड़ी के नाके से प्रवेश करेगी। इसके बाद यात्रा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र व उसके बाद ग्वालियर पूर्व से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जायेगी।

कांग्रेसी जन आक्रोश यात्रा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। ग्वालियर पूर्व में दो हजार बाइकों पर सवार चार हजार कार्यकर्ता व दो हजार महिलायें चलेंगीं। संभागीय प्रवक्त धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा बुधवार की सुबह गुड़ा-गुड़ी के नाके से प्रवेश करने के बाद कंपू, राक्सीपुल, महाराज बाड़ा। सराफा बाजार, पाटनकर चौराहा, राममंदिर चौराहा,फालका बाजार होते शिंदे की छावनी पहुंचेगी।

जहां से जन आक्रोश यात्रा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यात्रा शिंदे की छावनी से रामदास घाटी, शब्द प्रताप आश्रम, उरवाई गेट, कोटेश्वर मंदिर, किलागेट चौराहा, हजीरा, चार शहर का नाका. जति की लाइन से बिरला नगर होते हुये गोला का मंदिर पहुंचकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा में प्रवेश करेगी। गोला का मंदिर से काल्पी ब्रिज, सात नंबर चौराहा, छह चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, बारादरी चौराहा पहुंचकर मोहनपुर से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *