हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कर दिन महिलाओं और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन गहलोत सरकार कानून व्यवस्था संभाल पाने में नाकाम साबित हो रही है।
गहलोत सरकार ने पांच साल जनता को लूटने और बर्बाद करने का काम किया है। गहलोत सरकार विज्ञापनों वाली सरकार है। धरातल पर इस सरकार ने कोई काम नहीं किया, केवल विज्ञापन से काम चला रही है। दुष्यंत चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से आयोजित विजय किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जेजेपी ने सोमवार से राजस्थान में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की है। चौटाला प्रदेश की 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पिछले कई दिनों से कह रहे हैं। उन्होंने कहा, गहलोत सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हो रही है।