भारत-कनाडा के बीच खालिस्तान मुद्दे पर तल्ख हुए रिश्तों के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक्शन में है। कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के दूसरे देशों में भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एनआईए बड़े ऑफरेशन की तैयारी में जुट गई है। एनआईए में सात नए पद तैयार किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन पदों को तैयार करने की मंजूरी दे दी है। एनआईए में सहायक महानिदेशक (एडीजी) का नया पद तैयार किया गया है। इसके अलावा महानिरीक्षक के छह पद भी तैयार किए गए हैं। उन पदों पर संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समूह के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम में इसके कई संकेत मिल रहे हैं। निज्जर की पिछले जून में कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से दावा किया कि हत्या के पीछे भारतीय ‘एजेंटों’ का हाथ था। इन आरोप के बाद भारत भी चुप नहीं बैठी। उसने कनाडा के आरोपों की कड़ी आलोचना की।
भारत-कनाडा के बीच इस हालिया गतिरोध के बाद एनआईए काफी सक्रिय हो गई है। निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाने वाले ट्रूडो के भाषण के एक दिन बाद, एनआईए ने 43 प्रतिबंधित आतंकवादियों की उनके नाम के साथ एक सूची जारी की। मौजूदा में उनमें से कई कनाडा में हैं। भारत की शिकायत है कि ट्रूडो सरकार ने इस देश में प्रतिबंधित उग्रवादियों को पनाह दी है।