एनबीए, एसीजी और बीएफआई ने स्केचर्स के सहयोग से स्कूलों के लिए भारत में अब तक का सबसे बड़ा बास्केटबॉल कार्यक्रम किया शुरू

U-14 बॉयज़ और गर्ल्स टीम के लिए एसीजी जूनियर एनबीए 3v3 नेशनल टूर्नामेंट 27 नवंबर से शुरू होगा
प्रयागराज। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), फार्मास्युटिकल्स समाधानों में ग्लोबल लीडर, एसीजी और देश में बास्केटबॉल की गवर्निंग बॉडी, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने आज एसीजी जूनियर एनबीए का 2025-26 संस्करण शुरू किया। यह एक 3v3 टूर्नामेंट है, जो पूरे देश के स्कूलों में U-14 बॉयज़ और गर्ल्स टीमों के बीच आयोजित होता है। इस बार यह टूर्नामेंट भारत के 10 शहरों में आयोजित हो रहा है, इसलिए यह देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के लिए ऑफिशियल किट पार्टनर, ग्लोबल परफॉर्मेंस एवं लाईफस्टाईल फुटवियर एवं अपरेल ब्रांड, स्केचर्स है, जो इसमें भाग लेने वाली टीमों को हाई-क्वालिटी गियर प्रदान करेगा।
“2025-26 ACG जूनियर NBA 3v3 नेशनल टूर्नामेंट का प्रयागराज लेग 19 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जो लुधियाना, चेन्नई, उदयपुर, नई दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु, मुंबई, कोच्चि और इंदौर में संपन्न होने के बाद आयोजित किया जाएगा । हर ज़ोन के राज्यों से स्कूलों की बॉयज़ और गर्ल्स टीमें इस लिंक पर विज़िट करके अपने शहर के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। हर ज़ोन से बॉयज़ और गर्ल्स की सर्वोच्च दो टीमों और हर ज़ोन से बॉयज़ और गर्ल्स डिवीज़न, दोनों की एक ऑल-स्टार टीम का चयन अगले साल की शुरुआत में होने वाले एसीजी जूनियर एनबीए 3v3 नेशनल फाइनल्स टूर्नामेंट के लिए होगा। अन्य आयोजनों की तारीखों और फाईनल्स के स्थान व तारीखों की घोषणा समय-समय पर की जाती रहेगी। इसमें हिस्सा लेने के पात्र राज्य और ज़ोन निम्नलिखित हैं:
2025-26 एसीजी जूनियर एनबीए 3v3 नेशनल टूर्नामेंट इंडिया ऑन ट्रैक द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो भारत के मुख्य जमीनी स्तर के खेल संगठनों में से एक है।
एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम भारतीय युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए बास्केटबॉल के मूल्यों की सीख दे रहा है। भारत में इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी, जिसके बाद जूनियर एनबीए प्रोग्राम भारत के 35 शहरों में 14 मिलियन युवाओं और 15,000 से ज्यादा फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर्स तक पहुँच चुका है। एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम भारत में एनबीए द्वारा बास्केटबॉल के विकास के लिए चलाए जा रहे विस्तृत कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिनमें 13 शहरों में 6 से 18 साल के पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए ट्यूशन-बेस्ड बास्केटबॉल विकास कार्यक्रमों का नेटवर्क, एनबीए बास्केटबॉल स्कूल भी शामिल हैं, जिसका संचालन भी इंडिया ऑन ट्रैक करता है।
2025-26 एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी भारत में एनबीए के सोशल मीडिया चैनलों Facebook (Facebook.com/NBAIndia), Instagram (@NBAIndia), YouTube (YouTube.com/@NBAIndiaOfficial) और X (@NBAIndia) से प्राप्त करें।
2025-26 एनबीए सीज़न का सीधा प्रसारण प्राईम वीडियो और एनबीए ऐप के माध्यम से उपलब्ध लीग की प्रीमियम लाईव गेम सब्सक्रिप्शन सेवा एनबीए लीग पास पर किया जा रहा है। ताजा खबरों, अपडेट्स, स्कोर, आँकड़ों, शेड्यूल, वीडियो आदि के लिए एनबीए ऐप डाउनलोड करें।
एग्ज़िक्यूटिव्स के कथनः
एनबीए इंडिया कंट्री हेड, राजा चौधरीः
एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम भारत में जमीनी स्तर पर बास्केटबॉल का विकास करने के हमारे प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी मदद से हम अगली पीढ़ी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें आगे बढ़ाते हैं। पिछले सालों में इस प्रोग्राम को काफी सफलता मिली है। इसके प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, अन्य वैश्विक विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है और अमेरिका में कॉलिजिएट स्तर पर तथा दुनिया में अन्य व्यवसायिक प्रतिस्पर्धाएं की हैं। एसीजी, बीएफआई और स्केचर्स के सहयोग से हमें लड़कों और लड़कियों को बास्केटबॉल सीखने, प्रतिस्पर्धा करने और आगे बढ़ने में सहयोग करने पर गर्व है। हम युवाओं के लिए एक संरचनाबद्ध मंच तैयार कर रहे हैं, जिस पर वो अपनी क्षमता का विकास करके इस खेल में सर्वोच्च स्तर तक पहुँच सकेंगे।’’
बीएफआई प्रेसिडेंट, आधव अर्जुनः
एनबीए के साथ हमारे लगातार सहयोग से बास्केटबॉल का विकास करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम भारत में युवा खिलाड़ियों को सीखने, प्रतिस्पर्धा करने और बड़े सपने देखने का एक अद्वितीय मंच प्रदान करता है। स्कूल के स्तर पर हर साल बास्केटबॉल में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है, जो इस खेल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सतत आपूर्ति करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमें इस प्रोग्राम में अपना सहयोग देने पर गर्व है, जो बास्केट बॉल को अधिक सुलभ बनाकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा दे रहा है।’’
एसीजी मैनेजिंग डायरेक्टर, करन सिंहः
मैंने पूरे जीवन इस खेल का अनुसरण किया है। यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि युवा लड़के और लड़की इतने जोश और उत्साह के साथ बास्केटबॉल को अपना रहे हैं। एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हमारा यह विश्वास प्रदर्शित होता है कि बास्केटबॉल को पूरे जनसमूह तक पहुँचाया जाना चाहिए, ताकि देश के हर कोने में और हर पृष्ठभूमि के बच्चे बास्केटबॉल खेल सकें। इस सहयोग के माध्यम से हम इस खेल को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं। हम खेलने के लिए एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण स्थापित करना चाहते हैं। हम अगली पीढ़ी को समर्थ बनाना चाहते हैं, ताकि वो खेल में और अपने जीवन में आत्मविश्वास के साथ अपनी महत्वाकांक्षा की ओर बढ़ सकें।’’
बीएफआई के सेक्रेटरी जनरल, कुलविंदर सिंह गिल
एसीजी जूनियर एनबीए 3v3 नेशनल टूर्नामेंट जमीनी स्तर पर बास्केटबॉल का विस्तार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह युवाओं को सीखने, प्रतिस्पर्धा करने और कौशल एवं टीमवर्क का विकास करने का अवसर देगा, जिससे भारत में अगली पीढ़ी के खिलाड़ी तैयार होंगे।’’
सीईओ एवं कंट्री मैनेजर, स्केचर्स साउथ एशिया प्राईवेट लिमिटेड, राहुल वीराः
भारत में बास्केटबॉल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हमें एसीजी जूनियर एनबीए प्रोग्राम के माध्यम से अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सहयोग करने के लिए एनबीए के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है। स्केचर्स में हम इनोवेशन और परफॉर्मेंस पर केंद्रित रहकर काम करते हैं। यह सहयोग हमें युवा खिलाड़ियों को हाई-क्वालिटी गियर प्रदान करने में समर्थ बनाएगा, जिससे उन्हें खेल का आनंद लेते हुए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *