द पॉली किड्स डालनवाला ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह

देहरादून:  द पॉली किड्स डालनवाला ने अपना वार्षिक समारोह रविवार, 16 नवंबर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़ाकला में बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किया। कार्यक्रम दो अलग-अलग शिफ्ट्स में हुआ, जिसमें 400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष के थीम थे— “महादेव – द बिगिनिंग” और “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड”। लगभग 1200 अतिथि एवं अभिभावक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन का आनंद लिया।

।डालनवाला सीनियर स्कूल ने “महादेव – द बिगिनिंग” नामक फीचर फिल्म प्रदर्शित की, जो शिव पुराण पर आधारित थी और जिसमें द पॉली किड्स के छात्रों ने अभिनय किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया और छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की।

डालनवाला जूनियर स्कूल ने “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” थीम पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें छात्रों ने लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्य और नृत्यों को जीवंत कर दिया। ‘जा सिमरन जा’, ‘कहानी मंजुलिका की’, ‘को-ऑर्डिनेशन इन मोशन’ और ‘जादू की झप्पी’ जैसे शानदार कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू और फाउंडर डायरेक्टर रंजना महेन्द्रू ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और सभी से मिले जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों एवं स्टाफ में शामिल थे — डायरेक्टर्स: माधवी भाटिया, शिप्रा आनंद, नंदिता सिंह, चंदोला,  ऋषभ डोभाल, वंदना छेत्री, तरुण ठाकुर, विनोद भट्ट, उदय गुज़राल, अशिष कुमार, विष्णोई,  एवं  शोभित चालगा, शालिनी नेगी, सिस्टम कोऑर्डिनेटर दिव्या जैन, इवेंट एवं ऐक्टिविटी कोऑर्डिनेटर दीप्ति सेठी, हेडमिस्ट्रेस पूनम निगम, मीनाक्षी धवन,  नेहा सहगल, हिमांशी अरोरा, रजनी कालरा, नेहा बिष्ट, शिवानी माज़ारी, गीता‍ंजलि सिंह, हरजीत सकलानी और संगीता थापा।

इस पूरे कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और क्रिएटिविटी को उजागर करते हुए एक यादगार दिन बना दिया, जो आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *