इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के बीच सिडकुल में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने काशीपुर के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक और एक एकाउंटेंट को निलंबित कर दिया है। साथ ही वित्त नियंत्रक को भी हटा दिया है।
सिडकुल के एमडी रोहित मीणा की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि मूल रूप से कृषि निदेशालय के वित्त नियंत्रक मनीष कुमार उप्रेती, अक्तूबर 2021 से सिडकुल में भी अतिरिक्त प्रभार के तहत अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब कई उद्यमियों ने उप्रेती पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था, इसी क्रम में उप्रेती को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
इसके साथ ही लेखाकार परविंदर पर औद्योगिक इकाईयों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उद्यमियों से अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप लगे, इस कारण परिमंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सिडकुल काशीपुर के जन सम्पर्क अधिकारी प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर कफल्टिया पर भी अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें भी निलंबित करते हुए, सिडकुल मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। फिलहाल क्षेत्रीय प्रबंधक पंतनगर को काशीपुर और भीमता
सरकार निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। इसके लिए उद्यमियों को अच्छा माहौल देना जरूरी है, ऐसे में इस तरह की शिकायतें कतई बर्दाश्त नहीं होंगी।