डीएवी कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में धरने के दौरान एक छात्र ने प्रिंसिपल आरके जैन पर हमला कर दिया। आरोप है कि मेज पर उनकी तरफ आकर यह हरकत की गई। किसी तरह साथी स्टाफ ने आरोपी को नियंत्रण में किया। प्राचार्य ने आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी छात्र सत्यम शिवम ग्रुप से जुड़ा हुआ है।
इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह ने बताया कि प्रिंसिपल ने दी तहरीर में कहा कि 27 सितंबर को सत्यम शिवम ग्रुप के छात्र कॉलेज में उनके कार्यालय में धरना दे रहे थे। इस दौरान वह अपने केबिन में बैठे हुए थे। छात्रों ने मांगों के संबंध में ज्ञापन मांगा गया। आरोप है कि अकीब अहमद निवासी शिमला बाईपास रोड, गोरखपुर महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मेज के सामने उनकी तरफ से आया। उसने चोट पहुंचाने के उद्देश्य से शारीरिक हमला किया। नियंता डा. मनमोहन सिंह जस्सल, मुख्य नियंता प्रोफेसर हरवीर सिंह रंधावा वहां मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह आरोपी को नियंत्रित किया।
कहा कि घटनाक्रम का पूरा ऑडियो वीडियो उनके कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। कहा कि अकीब अहमद छात्रसंघ चुनाव आयु में शिथिलता देने की मांग कर रहा है। उसकी याचिका हाईकोर्ट में निरस्त हो चुकी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।