मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने इस बार कई दिग्गज नेताओं पर दांव चला है, जिसमें सबसे बड़ा नाम कैलाश विजयवर्गीय है। उन्हें इंदौर-1 सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। हालांकि, टिकट मिलने के बाद भाजपा नेता ने एक दिलचस्प बयान दिया।
उन्होंने कहा,”यह पार्टी का आदेश है। मुझसे कहा गया कि मुझे काम सौंपा जाएगा और मैं ‘ना’ नहीं कहूंगा और मुझे यह करना होगा। उन्होंने आगे कहा,” जब टिकट की घोषणा हुई तो मैं भी हैरान रह गया। मैं पार्टी का सिपाही हूं। वे जो कहेंगे, मैं करूंगा…भाजपा दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। वक्त बताएगा कि हमें उससे कितनी ज्यादा सीटें मिलेंगी।”