खालिस्तानी आतंकियों को शरण देने वाले कनाडा की पोल भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर खोलने की तैयारी कर रहा है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का भाषण है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों का जवाब दे सकते हैं, जिनमें उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया था। निज्जर की जून में कनाडा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। माना जा रहा है कि एस. जयशंकर अपने भाषण में कनाडा को खालिस्तान पर घेर सकते हैं और उस पर आतंकियों को पालने के कुछ सबूतों का भी जिक्र हो सकता है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर मढ़ तो दिया था, लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं दे पाए हैं। माना जा रहा है कि कनाडा की सिख राजनीति में खालिस्तानी तत्वों के हावी होने की वजह से ट्रूडो अपने आरोपों पर कायम हैं, भले ही उनके पास कोई सबूत नहीं है। इस बीच चर्चा है कि ट्रूडो अब निज्जर की हत्या को लेकर कुछ भारतीय नामों का जिक्र कर सकते हैं। कनाडा में सिख राजनीति का कितना असर है, इसे ऐसे समझ सकते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जब 2015 में वहां गए तो पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर ने उन्हें एक गुरुद्वारे में चलने का आग्रह किया था।