हाईस्कूल-इंटरमीडिएट छात्रों को मिलेगा मेहनत का इनाम

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सोमवार यानि  06 जून को आज जारी करेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर में शाम चार बजे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। रविवार को बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं।

हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.