राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत की रिक्त सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए 13 और 14 जून को नामांकन होगा, 15 और 16 जून को क्रमश जांच और नाम वापसी के लिए तय किया गया है।
इसके बाद 27 जून को मतदान के बाद 29 जून को मतगणना के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। उक्त पद 2019 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशी न मिलने के कारण खाली रखे गए थे। अब प्रशासन ने यहां आरक्षण में बदलाव कर दिया है। हरिद्वार जिला इसमें शामिल नहीं है, हरिद्वार जिले के पंचायत चुनाव अलग से होने प्रस्तावित हैं।