मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में जहां भी धार्मिक स्थलों की आड़ में वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, उसे धार्मिक स्थलों समेत हटा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ सरकार सख्त है।
जहां भी वन भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, अधिकारियों को उसे चिह्नित करने को कहा गया है। धार्मिक स्थलों की आड़ में हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। इससे पहले प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल भी सभी डीएफओ को अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश दे चुके हैं।
वन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में दस हजार हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इसमें भवन, खेत और धार्मिक स्थल बने हुए हैं। वन भूमि पर कब्जों के मामले मेें उत्तराखंड पूरे देश में तीसरे नंबर पर है। संबंधित खबरें P 02