CM धामी की हामी के बाद IAS समेत 7 अफसरों में फेरबदल, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी ?

उत्तराखंड सरकार ने छह आईएएस समेत सात अफसरों में फेरबदल किया है। सचिव अरविंद ह्यांकी को परिवहन आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। कार्मिक विभाग ने देर शाम यह आदेश किए हैं। सचिव डा. रंजीत सिन्हा और अपर सचिव डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव से नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली है।

अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व आयुक्त परिवहन हटा दिया है, जबकि उन्हें अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव रोहित मीणा को महानिदेशक उद्योग के साथ ही खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

वहीं, अपर सचिव सी रविशंकर को वित्त और गन्ना उपायुक्त काशीपुर जयभारत सिंह को ऊधमसिंहनगर का अपर जिलाधिकारी प्रशासन व नजूल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.