पूर्व आईएसएस भूपाल सिंह मनराल ने सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त पद पर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय में उन्हें आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण कराई। मनराल खाद्य सचिव के रूप में रिटायर हुए थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन और कार्मिक सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।