G-20 Summit Uttarakhand: बदल गई ओणी गांव की सूरत, जी-20 देशों के प्रतिनिधि 28 मई को करेंगे दौरा

दो महीने पहले तक आम से दिखने वाले ओणी गांव की तस्वीर आज पूरी तरह बदल गई है। दो महीने के अंदर हुए गांव के इस कायाकल्प की वजह है जी-20 सम्मेलन। दरअसल जी-20 देशों के डेलीगेट्स 28 मई को ओणी गांव का दौरा करेंगे। वे यहां के विकास कार्य देखेंगे।

पंचायतों की कार्यप्रणाली को समझेंगे और दोपहर में गांव में भोजन भी करेंगे। ऐसे में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए गांव को सजाने-संवारने के साथ ही सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।

 

सड़कों पर बिछाई गईं इंटरलॉकिंग टाइल्स

ओणी गांव हाईवे से करीब 3 किमी अंदर है। हाईवे को गांव से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग मार्च 2023 तक बेहद संकरा था। गाव पहुंचने में ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब 3 किमी लंबे इस संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया गया है। फिलहाल इस पर डामरीकरण का काम चल रहा है। गांव की बदहाल पड़ीं आंतरिक सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। यहां अब इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी मार्ग बनाए जा रहे हैं। गांव में 40 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जिनसे गांव की सड़कें पूरी रात रोशन रहती हैं।

 

भव्य पंचायत भवन और ओपन जिम भी

गांव में भव्य और सर्वसुविधा संपन्न पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत भवन में आने-जाने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं। पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों के लिए ओपन जिम भी बनाया गया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प करते हुए यहां आधुनिक रसोई का निर्माण किया गया है ताकि बच्चों को अच्छा खाना उपलब्ध हो सके।

 

बर्तन बैंक और म्यूजियम बन रहा हैग्राम प्रधान रविंद्र पुंडीर ने बताया कि गांव में बर्तन बैंक भी बनाया जा रहा है। जहां उन पुराने बर्तनों का संग्रह किया जाएगा जो अब चलन से बाहर हो रहे हैं। वन विभाग द्वार गांव में एक म्यूजियम भी बनाया जा रहा है। इसमें क्षेत्र में पाए जाने वाले वन्य जीवों की जानकारी भी मिलेगी। जी-20 के आयोजन के लिए चयनित होने पर हमारे गांव में सुविधाएं बढ़ी हैं। सड़कें बेहतरीन बन गई हैं। गांव काफी विकसित हो गया है। विदेशी मेहमान हमारे गांव की एक अच्छी याद लेकर ही लौटेंगे।

 

हर घर में पेयजल और विद्युत कनेक्श

जल जीवन मिशन के तहत गांव के हर घर को पेयजल कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। गांव में 10-10 हजार लीटर क्षमता के दो नए पेयजल टैंक भी बनाए गए हैं। बिजली आपूति के लिए दो नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। नए पोल लगाने के साथ ही पूरे गांव में बंच केबल बिछाई गई है।

 

दो सार्वजनिक शौचालय भी बनाए गएगांव में महिलाओं व पुरुषों के लिए चार-चार सीट वाले दो नए शौचालय भी बनाए गए हैं। वहीं सिंचाई के लिए लघु सिंचाई विभाग ने बोरिंग की है। जिससे गांव में पानी की किल्लत नही होगी।

 

ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा गया

गांव में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार के साधान भी जुटाए गए हैं। इसके लिए उद्यान विभाग ने 80 फीसदी छूट पर 8 पॉलीहाउस बनाए हैं। इसके अलावा पशु पालन विभाग ने ग्रामीणों को कुक्कुट व मत्स्य पालन से भी जोड़ा है। गांव के सभी पशुओं की टैगिंग करने के साथ ही बीमा भी किया गया है। पर्यटकों के ठहरने के लिए गांव में होम स्टे भी बन रहे हैं।

 

ओणी गांव की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व सड़क मार्ग से अच्छी कनेक्टिविटी है। इसे देखते हुए ही इस गांव का चयन जी-20 डेलीगेट्स की विजिट के लिए किया गया है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गांव में सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

ग्रामीण बोले- गांव की तस्वीर बदल गई

केंद सरकार ने जी-20 समिट के लिए हमारे गांव को चुना है। यह हम ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। आब हमारा गांव दुधिया रोशनी से जगमग कर रहा है। नए बिजली के पोल लगाए गए हैं। रास्ते भी बेहतरीन बना दिए गए हैं। गांव में सुविधाएं भी बढ़ गई हैं।

ओणी गांव के आंंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्कूल को मॉडल रूप दिया गया है। गांव में म्यूजियम भी बन रहा है। घरों की दीवाराें पर एंपण की कलाकृतियां बनाई गई हैं। गांव को संवरता हुआ देखकर खुशी हो रही है। 

हमारे गांव की सड़कें बहुत बदहाल थीं। बरसात होने पर तो सड़कें तालाब बन जाती थीं। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती थी, लेकिन जी-20 की वजह से ही सही हमारे गांव की सड़कें बन गईं। गांव में सभी विकास कार्य हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.