भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र 15 सितंबर तक सभी ज़िलों, मोर्चों व प्रकोष्ठों का गठन कर दिया जाएगा। बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि संगठन में पांच नए जिले बनाने के लिए हाईकमान को प्रस्ताव भेजा गया है। कहा कि अनुमति मिलते ही इनका ऐलान कर दिया जाएगा।