मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल उत्कृष्ट जीजीआइसी परिसर में टनकपुर में लगे अब तक के सबसे बड़े पुस्तक मेला कौथिग में पहुंचकर यहां लगे पुस्तकों के स्टाल का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि टनकपुर में लगा पुस्तक मेला कौथिग अपने आप में अनूठा है। मेले में लगे पुस्तकों के स्टाल को देखकर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है। यह पुस्तक मेला युवाओं, छात्रों एवं साहित्य प्रेमियों में सृजन, लेखन और पठन पाठन की अभिरुचि पैदा करेगा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी और जीजीआइसी की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रविवार को मुख्यमंत्री धामी चंपावत जनपद के टनकपुर पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। टनकपुर में बने अस्थायी हेलीपैड में निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से अपराह्न 2:25 बजे पहुंचे सीएम के स्वागत के लिए हेलीपैड में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ इंतजार कर रही थी। हेलीपैड में उतरने ही कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।