भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को चैंपियन के समर्थकों ने पुलिस मुख्यालय के सामने धरना दिया। समर्थकों ने एसओ डालनवाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा।
चैंपियन के समर्थकों ने कहा कि चार बार विधायक एवं तीन बार मंत्री के दर्जे पर रहकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने देश की सेवा की। चैंपियन एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि डालनवाला प्रभारी निरीक्षक द्वारा चैंपियन के साथ बदसलूकी की गई। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने नशे में चैंपियन के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।
समर्थकों ने कहा कि पुलिस द्वारा चैंपियन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी वे निंदा करते हैं। समर्थकों ने पूरे प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई की मांग की। इस दौरान संजय सिंह, राज किशोर सिंह, रोबिन कुमार, मुख्तार, पटेल सिंह, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, अजय सिंह, सचिन, कुशलपाल सैनी, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।