जिले में कोई सड़क दुर्घटना होने पर अब उसके कारणों की गहन पड़ताल की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने स्पेशल सेल का गठन किया है।
सेल में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, पांच कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल को शामिल किया गया है। यह सेल दुर्घटना के कारणों को खंगालने के साथ संबंधित दुर्घटनास्थल पर और सामने आए कारण से दोबारा दुर्घटना न हो, इसके लिए आवश्यक कदम भी उठाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
दून में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इसमें औसतन 150 लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस ने यह पहल की है।
यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच से यह पता चल सकेगा कि संबंधित स्थल को दुर्घटना के लिहाज से सुरक्षित कैसे किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से स्पेशल सेल का गठन किया गया है। सेल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र करेंगे, जिनका यातायात और फोरेंसिक में विशेष अनुभव है।