नैनीताल जिले के कोटाबाग के युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने अपने दोस्त को फोन किया और यह कदम उठाने के पीछे का सच बताया। अनिल की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक अनिल निगल्टीया नाम के युवक ने खेत पर जहर खा लिया। इसके बाद उनसे अपने दोस्त पंकज को कॉल की और बोला मैं लोक लाज की डर से अपनी जिंदगी की खत्म कर रहा हूं। मैंने जहर खा लिया है। दोस्त की सूचना पर छात्र के परिजन खेत में पहुंच गये। देखा खेत में युवक तड़प रहा है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
परिजन उसे उठाकर सीएचसी कोटाबाग ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर का दिया। रास्ते में ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एनजीओ में काम करने वाला अनिल निगल्टीया उम्र 25 वष पुत्र स्व राम सिंह निगल्टीया निवासी दोहनिया कोटाबाग अपनी मां व बडे़ भाई के साथ रहता था। रविवार को देर शाम उसने जहर खा लिया। अनिल ने दोस्त के अपनी बातचीत का ऑडियो इंस्टग्राम पर वायरल कर दिया था। जिसमें अनिल ने कहा कि एक व्यक्ति के अवैध संबंध को लेकर भड़काने पर दो भाइयों ने मुझे बुरी तरह पीटा।