छात्रों के आंदोलन ने दिखाया रंग, छात्रसंघ चुनाव करवाने पर बनी सहमति

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJ University Almora) में छात्र संघ चुनाव (Student union election) की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन रंग लाया। छात्रसंघ चुनाव को लेकर सहमति बन गई है। कुलपति ने 26 नवंबर से लेकर पांच दिसंबर के बीच चुनाव कराने का आश्वासन दिया है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए कालेज परिसर में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

बुधवार को सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर प्रदर्शन किया और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एनएस भंडारी का घेराव किया। छात्रों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को उठाने के लिए शिक्षक संगठन है, कर्मचारियों का कर्मचारी संगठन है।

लेकिन छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए छात्र संघ अब तक गठित ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय बनने के बाद दो साल बाद भी छात्रसंघ चुनाव कराने में प्रशासन असफल साबित हुआ है। चाहिए। सरकार व विवि प्रशासन छात्र राजनीति को समाप्त करने में लगा है। जिसके तहत अभी तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है।उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती वह धरने में डटे रहेंगे।

छात्रों के आंदोलन को देखते हुए कुलपति ने शिक्षा मंत्री से फोन पर बातचीत की। जिसके बाद कुलपति ने अगले नवंबर माह में चुनाव कराने का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया। आश्वासन के बाद ही छात्रों ने अपना आंदोलन स्थगित किया। इस अवसर पर आशीष जोशी, पुनीत प्रभात, पंकज फर्त्याल, दीक्षा सुयाल, कामेश कुमार, सचिन टम्टा, विनोद आर्या, गौरव भंडारी, वैभव नेगी, रितिक राज, अभिषेक पांडे, पंकज कनवाल, पंकज जोशी, मनीष मेहता आदि मौजूद रहे।

कुलपति एसएसजे विवि, अल्मोड़ा प्राे. एनएस भंडारी ने बतया कि छात्र संघ चुनाव 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच कराए जाएंगे। इसके लिए शासन द्वारा बुलाई गई कुलपतियों की बैठक में बात रखेंगे। जहां पर तिथि का निर्धारण होगा। चुनाव हो इसके लिए विवि के परीक्षा परिणामों को भी जल्द घोषित करने के प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.