Kashipur stone crusher owner murder case: कुंडेश्वरी निवासी स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह के हत्यारे गिरफ्तार हुए नहीं कि परिजन को जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हो गई। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर देकर न्याय लगाते हुए हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
फोन करने वाले ने यह कहा
ग्राम गुलजारपुर काशीपुर सुखवंत सिंह पुत्र गुरुनाम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह 7:44 बजे कनाडा निवासी हरजीत सिंह काले एवं हरजीत सिंह उर्फ काला और उसके पुत्र तनवीर का फोन आया और धमकी दी कि महल सिंह हत्याकांड में उठाये गये रुद्रपुर के दर्शन डी और हमारे अन्य लोग को अगर तुमने जल्द नहीं छुड़वाया तो हम तुम्हारे पूरे खानदान को एक हफ्ते में जान से मार देंगे।
पुलिस को दी तहरीर, मांगी सुरक्षा
सुखवंत सिंह ने उक्त लोगों से जान माल का खतरा बताया है। पीड़ित ने बताया कि हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
13 सिंतबर काे हुई थी हत्या
स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या 13 सितंबर को सुबह करीब साढ़े बजे हुई थी। उस समय वह घर में बैठे अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग पहुंचे और महल सिंह को गोली मारकर फरार हो गए थे। तब भी यह बात सामने आई थी कि महल सिंह को कनाडा से धमकी भरे फोन कॉल आए थे। बताया जा रहा है कि महल सिंह का स्टोन क्रशर की पार्टनरशिप को लेकर उनके पुराने पार्टनर से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर उनकी हत्या की गई और अब फिर से धमकी दी गई है।
डीजीपी ने 3 दिन का दिया था अल्टीमेटम
डीजीपी अशोक कुमार को इस हत्याकांड का पर्दाफाश न कर पाने पर नाराजगी जताई थी और 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 3 दिन में हत्याकांड का पर्दाफाश न हुआ तो थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी को हटा दिया जाएगा।