एसएचओ पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, घटना के विरोध में ग्रामीणों का SSP कार्यालय में धरना; देखें वीडियो

उधम सिंह नगर जिले के थाना अध्यक्ष गदरपुर पर ठंडा नाला गांव में महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है। घटना बीती रात बुधवार करीब एक बजे की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। घटना के विरोध में एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। दरअसल, किसी मामले को लेकर थाना अध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडे टीम के साथ रात बुधवार एक बजे ठंडा नाला गांव दबिश देने पहुंचे।

इस दौरान उनकी ग्रामीणों से बहस हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने महिला के साथ मारपीट की। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एसएसपी कार्यालय उधम सिंह नगर पहुंचकर पहुंच गए।

एसएसपी से मिलकर पीड़ित परिवार ने की थी कार्रवाई की मांग

थाना अध्यक्ष गदरपुर पर जिस परिवार की महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा है। उस परिवार ने कुछ दिन पहले ही एसएसपी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्हों ने ठंडा नाला में पनप रहे अपराधिक गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बीती रात की घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाया है। ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी का कहना है कि जिस परिवार ने अपराधियों के खिलाफ बिगुल उठाया है। उस परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.