।सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उन्होंने श्री रामलीला कमेटी ऊंचापुल के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सारथी झोला भेंट किया। श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र दुर्गापाल ने समिति के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त, ज्ञानेंद्र जोशी, पार्षद मधुकर, नीलू नेगी, मनीष पंत, राजेश भारद्वाज का स्वागत कर अभियान की सराहना की। तरुण नैनवाल, भुवन चंद्र भगत, भोला भगत, कौसतुभानंद जोशी, टीकम सिंह पतलिया, गोपाल सिंह धोनी, हेमा पतलिया, मधु बिष्ट, जानकी पोखरिया, सुरेश गौड़, मनोज जोशी, मनीष आर्या आदि मौजूद रहे।