मूर्ति विसर्जन को आया दिल्ली का युवक श‍िवपुरी के पास गंगा में डूबा, एसडीआरएफ कर रही तलाश

पटेल नगर दिल्ली से हरिद्वार में दुर्गा पूजा महोत्सव के पश्चात मूर्ति विसर्जन के लिए 38 व्यक्तियों के ग्रुप का एक सदस्य शिवपुरी में गंगा में नहाते वक्त डूब गया। जिसका पता नहीं चल पाया। यह सभी लोग मूर्ति विसर्जन के पश्चात शिवपुरी मुनिकीरेती घूमने आए थे। एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने गंगा में अभियान चलाकर उसकी तलाश की, मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया।

हर‍िद्वार मूर्ति व‍िसर्जन आया था 38 व्यक्तियों का ग्रुप

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पटेल नगर दिल्ली से 38 व्यक्तियों का एक ग्रुप दुर्गा पूजा महोत्सव के पश्चात बीते बुधवार को हरिद्वार में मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। मूर्ति विसर्जन के पश्चात सभी लोग घूमने के लिए शिवपुरी आए थे। गुरुवार की शाम जब यह लोग गंगा में नहा रहे थे तो शिवपूरी नीमबीच पर एक व्यक्ति मोहित चौरसिया (33 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद चौरसिया, निवासी ए 71 बाबा फरीद पुरी, वेस्ट पटेल नगर दिल्ली नहाने के लिए गंगा में उतरा।

शुक्रवार की सुबह से चलाया जाएगा अभियान

उसके बाद वह बाहर नहीं आया। सूचना पाकर शिवपुरी पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। मदद के लिए एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम को यहां पर बुलाया गया। गंगा में काफी तलाश करने के बाद भी इस व्यक्ति का कहीं पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। शुक्रवार की सुबह से अभियान चलाया जाएगा। युवक स्वजन को सूचित कर दिया गया है।

बरसाती में नाले में मिला बुजुर्ग का शव, सनसनी

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में बरसाती नाले में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग शराब के नशे में घर से निकला था। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार रात तेज बारिश के दौरान नाले में गिरकर बह जाने से बुजुर्ग की मौत हुई है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.