पंत विवि बीटेक में प्रवेश के लिए स्पाट काउंसिलिग छह से आठ अक्टूबर तक, जेईई मेंस रैंक होल्डर कर सकता है आवेदन

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक में प्रवेश के लिए स्पाट काउंसलिंग छह से आठ अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें प्रथम वर्ष में प्रवेश जेईई मेंस में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा। यह तीसरी काउंसलिंग रिक्त सीटाें के लिए होगी।

हो चुकी है दो काउंसलिंग

पंत विवि से बीटेक की पढ़ाई करने के इच्छ़ुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बीटेक में प्रवेश के लिए उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से की दो काउंसलिंग हो चुकी है। अब रिक्त सीटों के सापेक्ष उत्तराखंड सरकार के मापदंडों के अनुसार संस्थान स्तर पर आयोजित की जानी है। इसी क्रम में कालेज आफ टेक्नॉलाजी में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

नई सीट एलाट होने पर पुरानी होगी रद

अभ्यर्थी अपनी सीट अपग्रेडेशन (जिनको पूर्व में पन्तनगर एलॉट हुआ था) एवं नई सीट एलॉटमेंट (नये अभ्यार्थी) के लिए एप्लाई कर सकते हैं। अपग्रेडेशन के लिए अभ्यर्थी वो ही विकल्प भरें जो उन्हें मिली हुई सीट से उच्च वरीयता की हो, क्योंकि नई सीट एलाट होने पर पुरानी सीट स्वतः ही रद होकर किसी और अभ्यर्थी को आवंटित हो जाएगी। इसके बाद पुरानी सीट पर उनका कोई हक नहीं रह जाएगा।

जेईई मेंस 2022 रैंक होल्डर कर सकता है आवेदन

इस काउंसिलिंग में कोई भी जेईई मेंस 2022 रैंक होल्डर आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को दर्शायी गई तिथियों के अनुसार दो हजार रुपये काउंसिलिंग शुल्क ओनलाईन भुगतान करके सीट आवंटन होने पर रिर्पोटिंग का कार्य स्वयं प्रौद्योगिक महाविद्यालय, पंतनगर में उपस्थित होकर एक हजार रुपये ड्राफ्ट के रूप में शुल्क जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.