अंकिता भंडारी का अब तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार, पिता बोले- फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही करेंगे अंत्योष्टि

अंकिता भंडारी का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। 19 साल की अंकिता का शव ऋषिकेश स्थित चिल्ल नहर में शनिवार को मिला था। अंकिता के पिता ने कहा है कि वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करेंगे। अंकिता के पिता ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार तब ही करूंगा जब मुझे फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगा।’ रविवार को लड़की के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई और इस केस का ट्रायल फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगा। इससे पहले अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी ने भी कहा था कि जब तक उनकी बहन का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाता है वो उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रोविजनल रिपोर्ट में देखा था कि उसकी पिटाई की गई थी और फिर उसे नहर में फेंक दिया गया था। लेकिन अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’

एसआईटी ने कहा है कि इस मामले में Whatsapp चैट की भी जांच की जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता के एक चैट की काफी चर्चा हो रही है जो जांच के दायरे में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में अंकिता अपने एक दोस्त से कहती है कि रिजॉर्ट के मालिक उनपर ‘अन्य सेवा’ देने का दबाव बना रहे हैं। रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। अंकिता भंडारी मर्डर केस के एसआईटी इंचार्ज डीआईजी पीआर देवी ने एएनआई से कहा कि अंकिता के WhatsApp चैट की चर्चा हो रही है और इसकी भी जांच की जा रही है। वायरल चैट के मुताबिक, आरोप है कि गेस्ट से एक्स्ट्रा सर्विस के लिए 10,000 हजार दिये जाएंगे। जिस एक्स्ट्रा सर्विस की बात यहां हो रही है उसमें वनात्रा रिसॉर्ट में स्पा ट्रीटमेंट देने की बात हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.