पोस्ट ग्रेजुएशन करने के इच्छुक एमबीबीएस डाक्टरों के लिए अच्छी खबर है। दून मेडिकल कालेज में एमडी-एमएस के विकल्प बढ़ रहे हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की ओर से अब मेडिसन विभाग में भी तीन पीजी सीटों के लिए सत्र 2022-23 के लिए अनुमति दे दी है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने इसकी जानकारी दी है। मेडिसन विभाग की मान्यता काफी दिनों से फैकल्टी की वजह से अटकी थी। अब प्रबंधन एवं मेडिसन विभाग की मेहनत रंग लाई और यहां तीन सीटें मिल गई है।
प्राचार्य डा. सयाना, एमएस डा. युसुफ रिजवी, डीएमएस डा. एनएस खत्री, एचओडी मेडिसन डा. नारायणजीत सिंह समेत सभी डॉक्टरों ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि हॉल ही में नेत्र रोग विभाग को भी पीजी की तीन सीटें मिली है। क्लीनिकल विषयों में लगातार विकल्प बढ़ रहे हैं। टीबी एंड चेस्ट विभाग में फैकल्टी की वजह से अभी दिक्कत है, इसके भी जल्द दूर होने की संभावना है। प्राचार्य ने बताया कि अब पीजी की 39 सीट हो गई है। कई अन्य विभागों के लिए आवेदन किया है। बता दें कि दून व दून महिला अस्पताल को करीब सात साल पहले मेडिकल कालेज में तब्दील किया गया था। एमबीबीएस की 150 सीट के साथ कालेज की शुरुआत हुई। इसी के साथ यहा सुविधाएं व संसाधन भी बढ़ते रहे। दो साल पहले यहा पीजी शुरू हुई, पर क्लीनिकल विषयों में विकल्प सीमित थे। क्लीनिकल विषयों में सीटें मिलने से प्रबंधन एवं डॉक्टर समेत छात्र-छात्राएं उत्साहित है।