हरिद्वार की बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष को हाईकोर्ट का नोटिस

नैनीताल हाईकोर्ट ने बुधवार को हरिद्वार की बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी सहित तीन अन्य की ओर से अभी तक जिला पंचायत को करोड़ों रुपये का भुगतान नहीं करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने सविता चौधरी, कुसुम, विजयपाल और मोहम्मद ताहिर को नोटिस जारी किया है। सरकार से भी 13 फरवरी तक जवाब पेश करने के लिए कहा है। अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी।

मंगलौर निवासी अमित कुमार की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा है कि बर्खास्त जिला पंचायत अध्यक्ष व तीन अन्य ने अपने पद का दुरुपयोग कर जिला पंचायत हरिद्वार में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं की जिसकी जांच गढ़वाल के मंडलायुक्त की ओर से की गई। जांच में अनियमितता की पुष्टि भी हुई।

इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष को बर्खास्त किया गया और उनके पांच वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया। कोर्ट की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष से 6,08,37,676 रुपये वसूलने के आदेश दिए गए। कुसुम, विजयपाल व मोहहमद ताहिर से 3,34,72,117 रुपये वसूलने के आदेश हुए। इसे अभी तक जिला प्रशासन की ओर से नहीं वसूला गया। उनसे यह राशि वसूली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.