गौतम बॉक्सिंग संस्था की ओर से आयोजित चौथी शहीद ले. गौतम गुरुंग बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्ग में खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। गढ़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बुधवार को महिला व पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
45-48 किलो वर्ग में आईटीबीपी की संजू ने बाजी मारी। जबकि 48-50 किलो वर्ग में सीआईएसएफ की शबाना, आईटीबीपी की शोइबम रैबिका देवी ने मुकाबला जीता। 52-54 किलो वर्ग में आईटीबीपी की ज्योति कंवर ने बाउट जीती। 57-60 किलो वर्ग में असम राइफल्स की एस देवी करानी, गौतम बॉक्सिंग संस्था की आयुषी भट्ट ने बाउट अपने नाम की। 60-63 किलो वर्ग में सीआइएसएफ की रेनुका देवदास ने मुकाबला जीता। वहीं, पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाईनल में 46-48 किलो वर्ग में आईटीबीपी के शुभम रावत, 2/5 जीआर के बिमल थटाल, इंडियन नेवी के गुरविंदर सिंह, असम राइफल्स के विनय कुमार ने बाउट जीती। 48-51 किलो वर्ग में 58 जीटीसी के सुशील पुन, उत्तराखंड टीम के हिमांशु गौनी, 2/5 जीआर के अमन थापा, सीआरपीएफ के अनुज कुमार विजयी रहे। 51-54 किलो वर्ग में आईएनएस हमला के गगनदीप सिंह, गौतम बॉक्सिंग संस्था के दीपक कुमार, उत्तराखंड टीम के हरीश, असम राइफल्स के सोहेल खान जीते। 54-57 किलो वर्ग में इंडियन नेवी के पी मेब्राजीत मित्तल, देहरादून टीम के विकास, असम राइफल्स के अमन कुमार, असम राइफल्स के सुकराज राई जीते। 57-60 किलो वर्ग में 2/9 जीआर के हर्षवर्धन जोशी, इंडियन नेवी के मो. इब्राहिम खान, आईटीबीपी के सागर चंद, असम राइफल्स के डब्ल्यू सांगली ने अपने मुकाबले जीते। 60-63 किलो वर्ग में जीबीएस के नीरज पुजारी, इंडियन नेवी के प्रभु वागले, 58 जीटीसी के नर बहादुर गुरुंग, सीआरपीएफ के सहदेव हुड्डा ने बाउट जीती। 63-67 किलो वर्ग में 2/5 जीआर के लादुप शेरपा, 2/9 जीआर के विकास धामी, आईटीबीपी के निश्चय, इंडियन नेवी के एसबी सिंह ने बाउट जीती। 67-71 किलो वर्ग में असम राइफल्स के पवन कुमार, जीबीएस के गौरव सिंह, इंडियन नेवी के हितेश और असम राइफल्स के प्रमोद कुमार ने बाउट जीती।