खाना बनाने से मना करने पर पति हुआ आग बबूला, पत्नी की बैट से पीट-पीटकर हत्या

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड पर चाट का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी की बैट से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी कैंसर से पीड़ित है और अपने एक पोते के साथ रहता है।

हत्या की सूचना मिलने पर एसपी सिटी सरिता डोबाल डालनवाला सीओ जूही मनराल डालनवाला इंस्पेक्टर एनके भट्ट आदि मौके पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल के बाद एसपी सिटी ने बताया कि देर रात खाना बनाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था।

आरोपी राम सिंह ने अपनी पत्नी 53 वर्षीय  उषा की बल्ले से मारकर उसको गंभीर घायल कर दिया था। 108 से उसे कोरोनेश्न अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।  अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.