हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर तालेबंदी की।
श्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सीटें बढ़ाने और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेता आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह ही छात्र नेता प्रशासनिक भवन के गेट पर पहुंच गए। उन्होंने गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों को भी अंदर नहीं घुसने दिया। छात्र नेताओं ने कुलसचिव के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर की।