खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन व उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गया। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ कार्यालय के तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 149 कोरोना के मरीज रुड़की शहर में मिले हैं। उधर, मेला अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों की संख्या सात हो गई है।

हरिद्वार जिले में सात दिन में डेढ़ हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। खानपुर विधायक और उनका पुत्र ट्रूनेट जांच में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को 351 कोरोना के नए मरीज जिले में सामने आए हैं। पॉजिटिव मरीजों में 231 आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन में 89 और ट्रूनेट में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

12 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव
जिला महिला अस्पताल में जांच के बाद 12 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप निगम ने बताया कि चंडीघाट के निकट रहने वाला परिवार बच्चे को दिखाने अस्पताल लाए थे। जिसकी जांच करने पर वह बच्चा पॉजिटिव आ गया था। परिजनों को बच्चे को दून ले जाने के सलाह दी गयी थी। जिसके लिए 108 को भी बुला लिया गया था। लेकिन परिजन बच्चे को लेकर चले गए थे। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग उसको ट्रेस कर इलाज मुहैया करा सके।

कहां कितने मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार रुड़की में सबसे अधिक 149 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हरिद्वार शहर में यह संख्या 76 है। बहादराबाद में 56, नारसन में 5 मरीज मिले हैं। लक्सर में चार, भगवानपुर में कोरोना का एक मरीज मिला है। 60 अन्य राज्यों एवं जिले के लोग जांच में पॉजिटिव आए हैं।

रुड़की में 152 पॉजिटिव, एक की मौत
रुड़की में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार चला गया। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपिंयन, उनके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर डायट प्रवक्ता भी संक्रमित हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मरीज आ रहे थे। अब फिर से कोरोना विस्फोट होने लगा है। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से नीचे थी। बुधवार को 152 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपिंयन, उनके पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। सिविल अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट भी संक्रमित हो गए हैं। आईआईटी में फिर 23 केस आए हैं। सिविल लाइंस, गुलाब नगर, आवास विकास, रामनगर, अंबर तालाब, साकेत कालोनी, महावीर एन्क्लेव में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। एक कोर्ट के दो कर्मचारियों, डायट के एक प्रवक्ता भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

जून के बाद पहली मौत
आवास विकास निवासी कोविड पॉजिटिव सामाजिक कार्यकर्ता की बुधवार को मौत हो गई है। पिछले साल जून के बाद कोविड से यह पहली मौत है। वह एक क्लब से जुड़े थे और लगातार गरीब बच्चों को शिक्षा आदि के क्षेत्र में मदद कर रहे थे। कुछ दिन पहले तबियत खराब होने पर उन्होंने कोविड जांच कराई थी। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटवि आई थी। बुधवार सुबह उनको सांस लेने में दिक्कत हुई। स्थानीय पार्षद राकेश गर्ग ने बताया कि उनके बच्चे बाहर रहते हैं। पिता की मौत की सूचना पर बेटा रुड़की पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.