कांग्रेस शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) कल उत्तराखंड की सीटों पर मंथन करने के बाद फैसला लेगी। हालांकि पहले आज लिस्ट जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन यूपी के टिकट तय करने के कारण उत्तराखंड को आज टाल दिया गया।
संपर्क करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि प्रदेश स्तर और केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के स्तर पर से भी 70 सीटों का ब्योरा सीईसी को सौंपा जा चुका है। अब अंतिम निर्णय सीईसी स्तर पर से ही होना है। सूत्रों के अनुसार उम्मीद है कल देर शाम या परसों दोपहर तक पहली सूची जारी हो सकती है।
13 जनवरी से उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही कांग्रेस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पिछले आठ दिन से प्रदेश नेतृत्व, स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी केवल मंथन ही कर रहे हैं। आज भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में तेजी आई है। मालूम हो कि कांग्रेस में केवल 30 सीटों पर ही विवाद हैं।