पीएम मोदी 27 अगस्त से 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गुजरात, 2001 के भूकंप पीड़ितों के स्मारक का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त से गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और 2001 के गुजरात भूकंप के पीड़ितों के लिए बने स्मारक का उद्घाटन करेंगे।  सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी 27 अगस्त को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर एक कार्यक्रम को संबोधित करके अपनी गुजरात यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों बुनकर चरखा बुनेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 28 अगस्त को कच्छ जिले का दौरा करेंगे, जहां उनका या तो उद्घाटन या “स्मृति वन” सहित लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करने का कार्यक्रम है।

‘स्मृति वन’ कच्छ जिले के भुज शहर के पास भुजियो पहाड़ी के ऊपर बनाया गया एक स्मारक है, जो 26 जनवरी, 2001 को गुजरात भूकंप में मारे गए 13,000 से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में है। शक्तिशाली भूकंप में मारे गए लोगों में कच्छ जिले के कई लोग, विशेष रूप से भुज के लोग शामिल थे। स्मारक-सह-संग्रहालय की कल्पना मोदी ने तब की थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे और अब वह इसका उद्घाटन करेंगे।बाद में प्रधानमंत्री भुज के कच्छ विश्वविद्यालय मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसी स्थल से वह सरहद डेयरी के एक नए संयंत्र और भुज-भीमसर राजमार्ग को चार लेन का बनाने सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.