डोईवाला कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने पिकअप वाहन से लायी जा रही अंग्रेजी की 55 पेटी शराब पकड़ी है। चालक को गिरफ्तार किया है। एसओजी देहात प्रभारी ओमकांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव के लिए शराब की अवैध रूप से तस्करी संभावना बढ़ती है।
लिहाजा रविवार को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना देहरादून की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन को चेकिंग के लिए रोका। जिसमें शराब की पेटियों की खेप मिली। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान सुमित गुप्ता पुत्र किशन निवासी सिंघल मंडी, कुसुम विहार, कोतवाली नगर, देहरादून के रूप में हुई है।
बताया कि वाहन से शराब नेपालीफार्म सप्लाई की जानी थी। जिसके बाद वहां से अन्य वाहन में शराब लोड होनी थी। पूछताछ में आरोपी ने यह जानकारी दी। बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। वाहन को पुलिस ने सीज किया गया है। टीम में डोईवाला कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, उपनिरीक्षक संदीप देवरानी, एसओजी से कांस्टेबल नवनीत नेगी, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।