चुनावों का प्रचार अभियान कोविड गाइडलाइन की वजह से अभी तक जोर नहीं पकड़ पाया है। लेकिन नामांकन की प्रक्रिया के बाद छोटी रैलियों की इजाजत से अब इसमें तेजी आने की उम्मीद है। राज्य में प्रचार अभियान में तेजी के लिए भाजपा के पास जहां तीन हेलीकॉप्टर उपलब्ध हैं वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस व चुनाव लड़ रही अन्य पार्टियों के पास अभी एक भी हेलीकॉप्टर नहीं है। इस वजह से इन दलों के नेताओं को सड़क मार्ग से ही एक सीट से दूसरी सीट के बीच की दूरी नापनी पड़ रही है।
भाजपा: तीन हेलीकाप्टर
भाजपा के पास अभी तीन प्राइवेट हेलीकॉप्टर उपलब्ध हैं जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। इनमें एक हेलीकाप्टर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास है जो नियमित तौर पर प्रतिदिन दो से तीन जिलों में छोटी सभाएं कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने दून से कपकोट, गरूड़ाबाज,जागेश्वर और द्वाराहाट में इंडौर बैठकों के साथ ही बाजार में डोर टू डोर संपर्क किया। दो अन्य हेलीकॉप्टर पूर्व मुख्यमंत्रियों व प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रमों के अनुसार दिए जा रहे हैं।
आप: सड़क मार्ग पर जोर
आप ने फिलहाल हेलीकॉप्टर की सेवाएं नहीं ली है। आप की तरफ से इस समय दिल्ली के दो दो कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड में डेरा डाले हुए हैं। दोनों अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। राजेंद्र पाल गौतम बीते दो दिनों में हरिद्वार और देहरादून की विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार करने के बाद रविवार को टिहरी जिले के लिए रवाना हो गए थे।
कांग्रेस: हेलीकॉप्टर नहीं
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए पहले दो हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था की थी। इसमें एक हेलीकॉप्टर पूर्व सीएम हरीश रावत के पास और दूसरा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के पास रहा। लेकिन चुनावी सभाओं पर चुनाव आयोग की रोक के बाद फिलहाल पार्टी के पास कोई हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं है।
बसपा: घर-घर प्रचार
बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि बसपा गरीब पार्टी है और घर घर चुनाव प्रचार के जरिए ही वोटरों तक पहुंच बनाई जा रही है। बसपा ने अभी हेलीकॉप्टर की इजाजत नहीं ली है।
सीएम धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को मिली अनुमति
गढ़वाल और कुमाऊं में चुनाव प्रचार के लिए अभी सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अैर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अनुमति दी गई। किसी भी अन्य प्रत्याशी ने अब तक हैलीकॉप्टर का प्रयोग नहीं किया है।