ये लोग उत्तराखंड को ATM समझते हैं, कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम माेदी

ये लोग उत्तराखंड को ATM समझते हैं, उत्तराखंड के संसाधनों को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। कुछ लोगों के लिए उत्तराखंड एटीएम के अलावा और कुछ नहीं है, जबकि उत्तराखंड एक देवभूमि है। कांग्रेस पर जमकर बरते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच विकासशील नहीं है। कांग्रेस को ‘डबल ब्रेक’ की सरकार करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकार थीं, तब विकास के नाम पर कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया गया।

सोमवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पापों को उत्तराखंड कभी भी माफ नहीं करेगा। ‘यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि पवित्र गंगा नदी को कांग्रेस शासनकाल में नहर घोषित कर दिया गया था। यह ऐसा पाप है, जो कांग्रेस पार्टी को ले डुबेगा’ पीएम मोदी।

कहा कि भाजपा सरकार ने गंगा नदी को उसका दर्जा वापिस दिलाते हुए ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, और अब गंगा नदी पहले से ज्यादा निर्मल हो गई है।  ‘कांग्रेस के लोग पवित्र देवभूमि में अब तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।’ पीएम मोदी, कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने कांग्रेस को उनके पापों की सजा दी, लेकिन इनकी मानसिकता नहीं बदल रही है।

उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यों के लिए ‘वाइब्रेंट विलेज’ प्रोग्राम को लॉंच किया गया है। इसके तहत कम आबादी वाले सीमांत गांवों में बुनियादी ढांचों का विकास किया जाएगा। इन गांवों का चिन्हीकरण कर  विकास की राह पर अग्रसर किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।  कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी विकास पर फोकस नहीं करती है, बल्कि विकास करने वालों के आगे ब्रेक लगाती है।

उत्तराखंड को जानबूझकर पिछड़ा बनाए रखा
पीएम मोदी ने कहा कि इतने दशकों तक इन लोगों ने उत्तराखंड को जानबूझ कर सबसे पिछड़ा बनाए रखा। अब भाजपा सरकार सीमावर्ती गांवों में प्राथमिकता के आधार पर गंभीर कदम उठा रही है। कहा कि जिस पार्टी की सोच विकास की न हो, इसी सोच वाले लाख वायदे कर ले, अगर सत्ता मिल गई तो क्या करेंगे, ये पूरा हिन्दुस्तान जानता है और उत्तराखंड ज्यादा जानता है। इन्होंने उत्तराखंड के सपनों का गला घोंटने का पाप किया। इन्होंने उत्तराखंड को विकास की दौड़ में दशकों पीछे धकलने काम किया ।

राज्य निर्माण में अटकाया रोड़ा
मोदी ने कहा कि एक और भाजपा है जिसने अपनी सरकार में आने के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया तो दूसरी ओर वो लोग हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड़यंत्र किया, जितने हो सकते हैं रोड़ अटकाएं। जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वे उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या ? जो उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे, ताकि उनकी विरासत चलती है। वे अब आपके संसाधनों की लूट व कारनामे बंद करेंगे क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.