कांग्रेस केकड़ों की पार्टी,हम तो डूबे ही हैं सनम,तुमको भी ले डूबेंगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है। एक दूसरे को पकड़कर खींचों और खड्डे में डालो। ‘हम तो डूबे ही हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे’,शिवराज सिंह चौहान। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचे चौहान ने विकास सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए चौहान ने कहा कि किसी सभा में पूछा जाए ‘मुख्यमंत्री जी’ तो कांग्रेस पार्टी में 25-25 लोगों की आवाज आएगी। जबकि, भाजपा में स्पष्ट किया जा चुका है कि भाजपा की सरकार बनने पर पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे।  कांग्रेस में आपसी खींचतान की वजह से कांग्रेसी विकास पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  को ‘राहु-केतु’ बुलाया। कहा कि दोनों की पार्टियों का विकास से कुछ लेना-देना नहीं है। कहा कि दोनों ही पार्टियां उत्तराखंड में विकास के कामों पर ग्रहण लगा देंगे।

कहा कि कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी उत्तराखंड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया।  भाजपा के कार्यकाल में ही उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में विकास कार्यों पर फोकस किया गया, जिससे पहाड़ पर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, पेयजल आदि ग्रामीणों को मुहैया हो सकीं।

इसके बाद, चौहान ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली की। यहां भी चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। कहा कि कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत को पहले हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ाती है और फिर अब उनकी बेटी को विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट दे दिया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद एक समस्या है।

कहा कि हमारी सरकार आती है तो पांच हजार नौकरी व हर बुजुर्ग को छह हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। हरिद्वार में मंदिरों का सुंदरीकरण व पूरे प्रदेश में डिग्री कॉलेज बनवाए जाएंगे। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव शिवगढ़ में सभा के दौरान यह बात सही है।चौहान ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में भाजपा ने विकास किया है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद को प्रचड़ बहुमत से जीतने की बात कहते हुए वोट की अपील की है। स्वामी यतीश्वरनन्द ने कार्य्रकम में आये लोगों व कार्यक्रताओं का आभार जताते हुए भाजपा को जिताने व अपने लिये वोट की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.