रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए हमलावार,कहा-सेना के जवानों पर सवालिया निशान लगाती है कांग्रेस

उत्तराखंड चुनाव-2022:अल्मोड़ा के  सल्ट विधानसभा के देघाट खेल मैदान में शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कहा कि कांग्रेस हमारे देश के जवानों पर सवालिया निशान लगा रही है। यह उनका अपमान है।

कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास कर सकती है। इस दौरान उन्होंने सरकार के पिछले पांच सालों की उपलब्धियां गिनाई। शनिवार को देघाट में आयोजित जनसभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब लोग बेहद परेशान थे उस वक़्त हमारी सरकार ने लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया।

आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है जो पूरी विश्व में सिर्फ भारत में शुरू की गई है। इससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। प्रदेश में सरकार आने पर एक माह के भीतर किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 हजार की रकम देंगे। हर ब्लॉक में एक मंडी खोलेंगे, निर्धन परिवार के मुखिया को तीन हजार की रकम देंगे।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सचल वाहन चलाए जाएंगे। उन्होंने पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र जीना को याद कर उनके किये गये कार्यों भी गिनाया। जनता से भाजपा के पक्ष में भारी से भारी मत में वोट कर प्रदेश में दुबारा धामी की सरकारी बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.