कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट पर फिर उठाए सवाल, अब केदारनाथ विधानसभा सीट में 206 मतों पर आपत्ति, बताई यह वजह

कांग्रेस ने सेना/अर्धसैनिक बलों को जारी मतपत्रों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए ऐसे मतों को निरस्त करवाये जाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  गणेश गोदियाल ने कहा कि विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जारी सर्विस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट की सूची में काफी विसंगतियां हैं।

इनमे ऐसे नाम भी हैं जो या तो रिटायर हो चुके हैं, या लम्बे अवकाश पर हैं। कुछ दिवंगत लोगों के नाम भी हैं। इसी प्रकार का मामला केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर सर्विस मतदाताओं को जारी डाक मतपत्रों की कुल संख्या 3187 है। लगभग 206 सर्विस मतदाता ऐसे पाये गये हैं को काफी पहले रिटायर हो चुके हैं।

या लंबी छुट्टी पर हैं।  प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पूर्व में ही आशंका व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी।  है। डाक मतपत्रों के इस दुरूपयोग से निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर बडा प्रश्न चिन्ह लगता है।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में  ऐसे प्रकरणों की शीघ्र निष्पक्ष जांच के उपरान्त इन मतों को निरस्त करते हुए निर्वाचन आयोग के नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published.