चुनावों के बाद बढ़ेगी महंगाई! LPG सिलेंडर-पेट्रोल भरवाने की होड़

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए लोग रसोई गैस सिलेंडर भरवाकर रख रहे हैं। बीते तीन दिनों में रसोई गैस की डिमांड डेढ़ गुना बढ़ गई है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की बिक्री भी करीब पांच फीसदी बढ़ी है। नैनीताल जिले में 55 हजार से अधिक गैस उपभोक्ता हैं। हल्द्वानी एजेंसी की बात करें तो यहां पर प्रतिदिन करीब 800 घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जाती है।

बीते चार माह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे। अब विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। 10 रुपये तक पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की उम्मीद है। 8 मार्च से इसका परिणाम देखने को मिल सकता है। बीते 5 मार्च से तेल बिक्री में 5 फीसदी करीब बढ़ोतरी देखने को मिली है। – वीरेन्द्र सिंह चड्ढा, अध्यक्ष पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन 

हल्द्वानी गैस एजेंसी पर प्रतिदिन 700 से 800 घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल किए जाते हैं। बीते दो दिनों से 400 से 500 अधिक सिलेंडरों की रिफिलिंग हो रही है। लोगों का अनुमान है कि गैस के दाम बढ़ सकते हैं, इसलिए एडवांस में सिलेंडर भरवाकर रखना चाहते हैं।
रवि मेहरा, मैनेजर इंडेन गैस एजेंसी हल्द्वानी  

दाम बढ़ने की आशंका के बीच वाहनों की टंकी फुल कराने पहुंचे लोग
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका के बीच देहरादून में सोमवार को कई लोग पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने पहुंचे। एक से 2 लीटर पेट्रोल डलवाने वाले लोगों ने रात में टंकी फुल करा ली। देर रात तक पेट्रोल पंप में तेल डलवाने के लिए पहुंच रहे थे। सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा पेट्रोल पंप में अधिक पेट्रोल की खपत हुई।

जिन पंपों पर 5 से 7 हजार लीटर पेट्रोल प्रतिदिन बिक रहा था, वहां 8 से 9 हजार लीटर बिका। चकराता रोड पर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचे राजेश कुमार का कहना था कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है और सोमवार को चुनाव भी खत्म हो गए हैं। इसीलिए वह बाइक की टंकी फुल कराने पहुंचे हैं।

मोथरोवाला रोड स्थित प्रट्रोल पंप संचालक त्रिलोक सेमवाल ने बताया कि पेट्रोल डीजल दोनों की डिमांड बढ़ी है। सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा 1000 लीटर ज्यादा तेल बिका। रोजाना 4 हजार लीटर की डिमांड रहती है। पेट्रोल पंप संचालक विवेक गोयल ने बताया कि लोगों ने गाड़ी की टंकी फुल अधिक करवाई। प्रेमनगर रोड स्थित प्रट्रोल पंप संचालक रोबिन ने बताया कि शाम के बाद अधिक लोग तेल डलवाने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.