कांग्रेस की करारी हार के बाद सहप्रभारी दीपिका पांडे का इस्तीफा, कहीं ये बातें

उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस की हार से दु:खी सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। दीपिका उत्तराखंड की सहप्रभारी के साथ साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव भी थीं।  दीपिका के इस्तीफे को पार्टी के सभी नेताओ को आईना दिखाने जैसा माना जा रहा है।

पार्टी की करारी हार के बावजूद कई नेता अपने पदों पर कायम हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी इस्तीफे के लिए हाईकमान के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाईकमान जैसे ही निर्देश देगा, वो उसी क्षण अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।
झारखंड से विधायक दीपिका को कांग्रेस हाईकमान ने जून 2021 में उत्तराखंड का सहप्रभारी बनाया था।

अपने समकक्षों के मुकाबले दीपिका काफी सक्रिय भी नजर आईं। रविवार ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की पूरी उम्मीद थी। जनभावना भी कांग्रेस के पक्ष में थी। लेकिन नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं आए। बकौल दीपिका, चुनाव नतीजों को देखने के बाद मुझे लगा कि मुझे अपने पदों पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए मैंने हाईकमान को अपने इस्तीफे दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.