विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर जाकर मुलाकात की। शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर चुके हैं। शाम खंडूड़ी रावत के ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पहुंची। वहां रावत ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया।दोनों नेताओं के बीच राज्य हित से जुड़े मुद़्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। रावत ने खंडूड़ी को महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने का इतिहास रचने पर बधाई दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान रावत की पुत्री हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत भी मौजूद रहीं।