महंगाई पर मुखर कांग्रेस, विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा सरकार को सदन में घेरने का जानिए क्या बना प्लान

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पहले ही विधानसभा सत्र से तेवर तीखे कर लिए। बुधवार को कांग्रेस सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने जा रही है। कांग्रेस विधायक दल ने कल महंगाई के सवाल पर काम रोको प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इसकी पुष्टि की।

मंगलवार को विधानसभा स्थित नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल ने बैठक कर सत्र के दूसरे दिन की रणनीति पर चर्चा की। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि महंगाई आज सबसे बड़ा मुद्दा है। डीजल-पेट्रोल के रेट लगातार बढ़ते ही जा रही है। आटा,दाल, चीनी, तेल आदि जीवन के लिए जरूरी सभी पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है।

लेकिन सरकार कुछ करती नहीं नहीं आ रही। केंद्र सरकार ने चुनाव खत्म होते ही डीजल-पेट्रोल के दाम एक बार फिर से बढ़ाने शुरू कर दिए गए हैं। प्रीतम ने कहा कि भाजपा की चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है। भाजपा को केवल और केवल सत्ता से मतलब है। आम आदमी के दुखदर्द की उसे कोई परवाह नहीं है।

चुनाव के दौरान डीजल-पेट्रोल के मूल्य काबू में रहे तो अब भला दोबारा कैसे बढ़ने लगे हैं? कल कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर सदन में काम रोको प्रस्ताव लाएगी। बैठक में भुवन कापड़ी, हरीश धामी, आदेश चौहान, फुरकान अहमद, ममता राकेश, खुश्हाल सिंह अधिकारी, मयूख महर, रविंद्र जाति आदि मौजूद रहे।

यदि केंद्र सरकार चुनाव के वक्त ही महंगाई को नियंत्रित रख सकती है तो भगवान करे रोज ही चुनाव होते रहें। कम से कम आम आदमी को महंगाई से तो कुछ राहत मिलती रहेगी। बुधवार को कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.