उत्तराखंड सरकार 1.84 लाख परिवारों को हर साल रसोई गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त देगी। अति गरीब श्रेणी में आने वाले अंत्योदय परिवारों को यह लाभ मिलेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को खाद्य सचिव को इसके लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर देने का वादा किया था।
अगली कैबिनेट में आएगा मामला
विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए आर्य ने कई अहम निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है। इसी के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर योजना लागू की जा रही है। आने वाले कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जा रहा है। प्रथम चरण में इसके तहत अंत्योदय परिवारों को लिया गया है।
फोर्टिफाइड नमक भी मिलेगा
इसके साथ ही राशन की दुकानों के जरिए अधिक पोषक तत्वों वाला फोर्टिफाइड नमक भी मुहैया कराया जाएगा। सभी परिवारों को रियायती मूल्य पर चीनी देने की व्यवस्था को भी दोबारा लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इन दोनों के प्रस्ताव भी मांग लिए गए हैं। बैठक में खाद्य सचिव बीएस मनराल, उपसचिव राजेश कुमार, उपायुक्त पीएस पांगती, एमएस बिशेन, डीआरएमओ चंद्रमोहन घिल्डियाल आदि भी मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार और लापरवाही पर अधिकारियों को चेताया
देहरादून। खाद्य मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं भी साफ-साफ बता दीं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी-कर्मचारी तय समय पर अपने कार्यालय पहुंचे और जनता से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हल भी करें। किसी भी स्तर से यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि आम आदमी की बात को नहीं सुना गया और उस पर कार्रवाई नहीं की गई। भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर
1.कुमाऊं मंडल
जिला अंत्योदय कार्ड
अल्मोड़ा 13,757
बागेश्वर 5,760
चंपावत 5,878
नैनीताल 17,834
पिथौरागढ़ 11,041
यूएसनगर 17,469
जिला अंत्योदय कार्ड
रुद्रप्रयाग 4,141
टिहरी 22,686
उत्तरकाशी 13,574
देहरादून 15,172
पौड़ी 12,640
हरिद्वार 37,006
चमोली 7,182