कंपनियाें ने तेज की कसरत,01 मई से शुरू होगी दूसरे चरण की बुकिंग

दो सालों से कोविड के चलते आर्थिक नुकसान का सामाना कर रही हेली सेवाओं को इस बार यात्रा से काफी उम्मीदें लगाई है। हालांकि हेली सेवाएं पूर्व में भी हर सीजन में यात्रा से अच्छा खासा कारोबार करते आ रहे हैं किंतु इस बार हेली कंपनियों पर भी अधिक दबाव रहेगा। केदारनाथ हेलीसेवा दूसरे चरण की बुकिंग एक मई से शुरू होगी। इस बार 21 मई से एक जून तक टिकट की बुकिंग होगी।

दो सालों से कोविड के चलते आर्थिक नुकसान का सामाना कर रही हेली सेवाओं को इस बार यात्रा से काफी उम्मीदें लगाई है। हालांकि हेली सेवाएं पूर्व में भी हर सीजन में यात्रा से अच्छा खासा कारोबार करते आ रहे हैं किंतु इस बार हेली कंपनियों पर भी अधिक दबाव रहेगा। केदारनाथ हेलीसेवा दूसरे चरण की बुकिंग एक मई से शुरू होगी। इस बार 21 मई से एक जून तक टिकट की बुकिंग होगी। बताया जा रहा है कि 25 के बाद सभी 9 हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारघाटी में अपने-अपने हेलीपैड़ों पर व्यवस्थाएं जुटाने के लिए पहुंच जाएंगी ताकि समय पर तैयारी की जा सके। वहीं 6 मई से केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले दिल्ली से डीजीसीए का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें हेली कपंनियों की अनेक व्यवस्थाओं के साथ ही हेलीकॉप्टर की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवाएं विधिवित केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। हेली नोडल अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि कुछ हेली कंपनियों का स्टाफ हेलीपैड निरीक्षण और अन्य व्यवस्थाएं देखने आ चुका है ।
जबकि कुछ एक दो दिन में केदारघाटी पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.