मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड ने चम्पावत में विधानसभा सीट रिक्त होने की अधिकृत जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है। अब आयोग के स्तर पर ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होनी शेष है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इसका इंतजार कर रहा है। यहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी का उपचुनाव लड़ना तकरीबन तय माना जा रहा है।
विधानसभा सचिवालय ने नवनिर्वाचित विधायक कैलाश गहतौड़ी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए, सीट रिक्त होने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। चम्पावत उपचुनाव जून में संभावित माना जा रहा है। उक्त चुनाव मुख्य चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट के आधार पर लड़ा जाएगा। सीईओ कार्यालय के मुताबिक चूंकि अभी हाल में ही यहां चुनाव हुआ है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया संबंधित तैयारियां लगभग पहले से ही पूरी हैं।