यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 03 मई को आ रहे हैं उत्तराखंड, जानें पूरा शेड्यूल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यमकेश्वर आएंगे। प्रोटोकाल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योगी दोपहर सवा दो बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उनकी आगवानी करेंगे। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री जौलीग्रांट से हैलीकाप्टर के जरिए यमकेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम योगी अपराह्न तीन बजे गुरु गोरखनाथ पीजी कालेज बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अभी उनका एक ही दिन का कार्यक्रम जारी हुआ है। बताया गया कि योगी चार मई को भी यमकेश्वर में रहेंगे जबकि पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे यूपी के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.