चम्पावत से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी पर 48 लाख रुपये का कर्ज है। उनके पास 42340 रुपये नगद हैं। जबकि खाते में ढाई करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जमा है। ये जानकारी उन्होंने नामांकन पत्र में दाखिल किए गए हलफनामे में दी है।चम्पावत उपचुनाव के लिए सोमवार को सीएम धामी ने नामांकन पत्र भरा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम नगला तराई खटीमा में 1.898 एकड़ जमीन और डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 6501 वर्ग फुट का प्लॉट है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1.57 करोड़ रुपये है। धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ एचआरएम एंड आईआर किया है।
मोदी के नाम पर मांगे वोट
जनसभा को संबोधित करने वाले तकरीबन सभी वक्ताओं ने मोदी के नाम का सहारा लिया। जन सभा के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया। शहर में जगह जगह सीएम के साथ ही पीएम मोदी के बड़े बड़े कटआउट लगाए गए थे। पूरे शहर को बैनर पोस्टर से सजाया गया था।